Motivational Story

एक गाँव में एक बहुत विशाल राक्षस रहता था जो गाँव के सभी लोगों को हमेशा डरा-धमका के रखता था जिससे गाँव के किसी भी इंसान में हिम्मत नहीं होती थी कि वो उस राक्षस के सामने भी आ सके।

एक दिन उसी गाँव का एक लड़का अपने बड़े भाई से पूछ्ने लगा कि भैया आप उस राक्षस से इतना डरते क्यों हो, जाकर उसे मारते क्यों नहीं?

बड़ा भाई बोला, “पागल हो गया है क्या, उसकी हाइट देखी है तूने, मारने से तनिक भी चूकेगा नहीं वो”।

छोटा भाई बोला आप गलत बोल रहे हो, “अपने लंबे हाइट के कारण वो मारने से नहीं बचने से चूकेगा।”

और उसी दिन छोटे ने अपनी गुलेल अपनी गुलेल निकाली और उस राक्षस को मार गिराया।

सीख:

इस कहनी में भी इसके दो नजरिये थे जिसमें से एक सारे गाँव वालो को दिखी जिससे वो डरते रहे और दूसरा नजरिया उस छोटे से लड़के को दिखी जिसकी वजह से उसने उस राक्षस को मार गिराया।

हम सब के पास life के हर मोड़ पर 2 रास्ते होते हैं, अब ये हम पर निर्भर करता है कि हम कौन सा चुनते हैं, जो रास्ता हम चुनेगे वैसी ही हमारी विचारधारा बनती चली जायेगी और वैसे ही हम बनते चले जायेगे।

इसलिये चीजों को पहले हर नजरिये से देखने की कोशिश करो और फिर उस पर काम करना शुरू करो।

You may also like...