टॉप हिदी में फनी चुटकुले..

लाला जी ने रेस्टोरेंट में चीखते हुए कहा !!
” मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ… क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं …

” खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे…
” मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ… क्योंकि जब मैं पीता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब पीकर टुन्न हो जाएं .. ”

सभी लाला जी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे!!

ड्रिंक्स के बाद लाला जी फिर चिल्लाए … ” मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो … क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं”

लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं!


एक मच्छर परेशान बैठा था ,।

दूसरे ने पूछा – भाई क्या हुआ तुझे? ।

पहला बोला – यार गजब हो रहा है। । चूहेदानी में चूहा, । साबुनदानी में साबुन ,। मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।


महिला- हेलो सर, मैं आपसे मिलकर कुछ बात करना चाहती हूं। आप मेरे एक बच्चे के पिता हैं

आदमी हैरान होकर बोला- क्या…! तुम प्रिया हो?
महिला- नहीं।

आदमी- फिर श्वेता?
महिला- नहीं।

आदमी- तो सिमरन हो?
महिला- नहीं सर, नहीं! मैं आपके बेटे की क्लास टीचर हूं


पप्पू एक मुजरेवाली के पास उसका डांस देखने गया!!
मुजरेवाली – अभी हमने आपको डांस दिखाकर खुश किया, अब आप हमको खुश कर दो (पैसा देकर ) हुजूर??
पप्पू भावुक हो गया और बोला – अच्छा बहिन, अब तू बैठ मैं नाचता हूं!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂


पापा (गुस्से में)* :- एक काम नहीं होता तुमसे, तुमको “धनिया का पत्ता” लाने बोला था तो तुम “पुदीना” ले आये हो। तुमको धनिया औऱ पुदीना में फ़र्क पता नहीं चलता।
तुम जैसे बेवकूफ को घर में रखने से अच्छा है कि तुम घर से निकल जाओ।

*बच्चा* :-साथ ही चलते हैं घर से..??

*पापा*:- क्यो??

*बच्चा* :- क्योकि……. मम्मी कह रही है कि ये *मेथी* है।।


भिखारी – बेटा कुछ दे दे
संता – दे दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा
भिखारी – बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा
संता – तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूं
भिखारी – अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है
संता – . . . . तो स्वर्ग तेरे बाप का है क्या जो प्लॉट काट रहा है!
🤣🤣🤣🤣


एक दिन अपना पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुँचा,
हवलदार – क्या हुआ?
पप्पू – बीवी ने पिटाई की,
हवलदार – क्यों?
पप्पू – उसके मम्मी- पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे कहा कि, बाहर से इनके लिए कुछ ले आओ”
हवलदार – तो? छेदन – मैं टैक्सी ले आया!!!


एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गई!!
जज ने कहा – तुम ने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया, उस में 10 बिस्कुट थे!!
इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सजा दी जाती है!!
तभी पीछे से उसका पति चिल्लाया – जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है!!

You may also like...