दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के वीराँ है मय-कदा ख़ुम-ओ-साग़र उदास हैं तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो...
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के वीराँ है मय-कदा ख़ुम-ओ-साग़र उदास हैं तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो...
आबाद रहेंगे वीराने शादाब रहेंगी ज़ंजीरें: हफ़ीज़ मेरठी आबाद रहेंगे वीराने शादाब रहेंगी ज़ंजीरें जब तक दीवाने ज़िंदा हैं फूलेंगी फलेंगी ज़ंजीरें आज़ादी का दरवाज़ा भी ख़ुद ही खोलेंगी ज़ंजीरें टुकड़े टुकड़े हो जाएँगी...
हकीक़त भी यहीं है… हकीक़त भी यहीं है और है फ़साना भी, मुश्किल है किसी का साथ निभाना भी। यूँ ही नहीं कुछ रिश्ते पाक होते हैं, पल में रूठ जाना भी पल...
कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, बिछड़ना मजबूरी था, मिलना भी ज़रूरी है। आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है, दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है। दिल के...
हाथ से बीतते हुए लम्हों को कैसे रोकूँ,जो मुकद्दर-ए-ज़िन्दगी है उसे कैसे टोकूं,खुदा न करे कि ऐसा लम्हा आये,जो सारी ख्वाहिशों को संग ले जाए,इजाज़त बस खुदा से इतनी चाहिए,जितनी भी ज़िन्दगी है बस...
हाथ से बीतते हुए लम्हों को कैसे रोकूँ,जो मुकद्दर-ए-ज़िन्दगी है उसे कैसे टोकूं,खुदा न करे कि ऐसा लम्हा आये,जो सारी ख्वाहिशों को संग ले जाए,इजाज़त बस खुदा से इतनी चाहिए,जितनी भी ज़िन्दगी है बस...
कोई जाता है यहाँ से न कोई आता है,ये दीया अपने ही अँधेरे में घुट जाता है। सब समझते हैं वही रात की किस्मत होगा,जो सितारा बुलंदी पर नजर आता है। मैं इसी खोज...
कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, बिछड़ना मजबूरी था, मिलना भी ज़रूरी है। आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है, दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है। ...
तमन्ना छोड़ देते हैं… इरादा छोड़ देते हैं,चलो एक दूसरे को फिर से आधा छोड़ देते हैं। उधर आँखों में मंज़र आज भी वैसे का वैसा है,इधर हम भी निगाहों को तरसता छोड़ देते...
खूबसूरत शहर, ये अलग बात हैरोज बरसे कहर, ये अलग बात हैदूध, घी की नदी मुल्क में बह रहीपी रहे है जहर ये अलग बात हैकोई तूफां समंदर में आता नहींकांपती है लहर ये...